पढ़ाई और खेलों में नाम रोशन करने वाले बच्चों की हर पक्ष से की जाएगी मदद: राणा फुगलाणा

मेहटियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: कमलजीत कौर। नौजवान व बच्चे नशे से दूर रहकर पढ़ाई व खेलों में गांव व देश का नाम रोशन करें तो उनकी हर पक्ष से मदद की जाएगी। यह विचार एस.एस. राणा फुगलाणा (एन.आर.आई.) ने गांव फुगलाणा के खेल मैदान में गांव के खिलाडिय़ों को किटें भेंट करने के मौके व्यक्त किए। इस मौके पर श्री राणा ने गांव के फुटबाला खिलाडिय़ों को टी-शर्टे भेंट की।

Advertisements

एन.आर.आई. राणा ने खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स किट भेंट की

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हालैंड में भी फुटबाल टूर्नामैंट व पंजाबी सभ्याचारक प्रोग्राम करवाए जाते हैं। जानकारी मुताबिक उक्त एन.आर.आई. हालैंड में ओवरसीज कांग्रेस कमेटी के प्रधान पद पर आसीन हैं और गांव स्तर पर भी लोक भलाई के कार्यों में योगदान डालते रहते हैं। इस अवसर पर गांव के दौरे दौरान उन्होंने गांव फुगलाणा के नौजवानों व बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उनकी हर एक गतिविधि पर नजर रखने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर एडवोकेट बलदेव सिंह, सोनू टेलर, परमजीत सिंह बावा आदि सहित फुटबाल खिलाड़ी व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here