पाकिस्तान स्निपर शाट से सेना कुली सुरजीत घायल, जी.एम.सी. रेफर

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिला के नोशहरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर स्निपर शाट से भारतीय सेना का एक पोर्टर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया है।

Advertisements

पाकिस्तान सेना द्वारा की गई अकारण गोलीबारी में भारतीय सेना के लिए काम करने वाला एक स्थानीय पोर्टर सेना का सामान लेकर अग्रिम चौकी पर जा रहा था। पाकिस्तान सेना की जैसे ही पोर्टर पर नजर पड़ी तो उस पर स्नाइपर शाट से निशाना साध दिया।

सेना जवानों ने घायल पोर्टर (सेना कुली) को उपचार के लिए पास के सेना अस्पताल भर्ती करवाया, उसके उपरांत सेना पोर्टर को सरकारी अस्पताल नोशहरा ले जाया गया, वहां उपचार देकर उसे सरकारी मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया गया। पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल पोर्टर (सेना कुली) की पहचान 23 वर्षीय सुरजीत कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी डींग के रुप में की गई है।

सूत्रों ने कहा, घायल पोर्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी का जोरदार व प्रभावी तरीके से जवाब दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here