पी.एन.बी ग्रामीण स्वै रोजगार संस्था ने लगाया 6 दिवसीय सिखलाई कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में 6 दिवसीय सिखलाई प्रोग्राम पी.एन.बी ग्रामीण स्वै रोजगार सिखलाई संस्था होशियारपुर की तरफ से लगाया गया ताकि केंद्र में द़ाखिल मरीजों को आत्म निर्भर बनाया जा सके। इसके अंतिम दिन पी.एन.बी के सहायक जनरल मैनेजर आर.के वाजपेयी व सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार की तरफ से मरीजों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर ए.जी.एम वाजपेयी की तरफ से शिक्षक मरीजों को इस बारे विस्तार में बताया कि यह सिखलाई कैंप दौरान आत्मा निर्भर बनाया जा सके। इस मौके ऐ.सी. एम. डा. पवन कुमार की तरफ से सारे शिक्षक मरीजों को शुभकामनाएं दी। इस मौके संस्था इंचार्ज डा. गुरविंदर सिंह, पी.एन.बी कोआर्डिनेटर गुरजीत कौर, निशा रानी, हरदीप कौर, सुरभी ठाकुर, संदीप कुमारी,गगमदीप सिंह, ममता रानी, रंजीव कुमारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here