पैट्रोल व डीजल के दाम कम करना सराहनीय एवं ऐतिहासिक कदम: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जहां सर्वपक्षीय बजट पेश करके प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की गई है वहीं पैट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 1 रुपया प्रति लीटर सस्ता करके सराहनीय कदम उठाया गया है। डा. नंदा ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट एवं पैट्रोल व डीजल सस्ता करने का निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां जनता को गुमराह करके मात्र वायदे करके सत्ता पर आसीन होती हैं, मगर देश में एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो जनता से जो वायदे करती है उन्हें पूरा करके ही दम लेती है।

Advertisements

इसके चलते ही कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ा है। डा. नंदा ने कहा कि एक तरफ जहां बजट में कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरों एवं गांवों के विकास तथा अन्य महत्वपूपर्ण एवं मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजैक्टों को बजट में हरी झंडी दी गई है वहीं महंगाई को काबू करने एवं जनता को राहत देने के लिए पैट्रोल व डीजल सस्ता करके बड़ी राहत प्रदान की गई है। डा. नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं राजस्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की अगुवाई में हर योजना को जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है तथा पिछले दो सालों में सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। जिनमें किसानों की कर्ज माफी एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किए जा रहे भर्सक प्रयास सहके सामने हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा दिन रात एक कर रहे हैं तथा होशियारपुर में लगने वाले कुछ बड़े यूनिट उनकी सफलता को बयान कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और उन्हें आह्वान किया कि वे पंजाब सरकार की योजनाओं एवं बजट में होशियारपुर के लिए दिए गए प्रोजैक्टों के प्रति जनता को जागरुक करें। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, कुलविंदर सिंह हुंदल पार्षद, सुरिंदर सिंह सिद्धू, हरीश आनंद, रमेश डडवाल, दिनेश वालिया, अरुण बीटन, सुरिंदर बीटन, परवीन गुप्ता, चेतन अरोड़ा, रवी शर्मा, अमरीक चौहान, कमल भट्टी, खरैती लाल कतना, मनमोहन कपूर, कुलदीप अरोड़ा, राहुल गोहिल, नरेश कुमार, अमरजीत, गोल्डी कमालपुर, वरिंदर दत्त वैद, अशोक, नवदीप ओहरी एवं अशोक मेहरा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here