प्रदेश सरकार की को-आप्रेटिव सोसायटियों ने लूटी लोगों की मेहनत की कमाई: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश सरकार की को-आप्रेटिव सोसायटी द्वारा जालंधर के गांव लोहारां तथा इर्द गिर्द के निवासियों के साथ घपलेबाजी करने के मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। इस संबंधी श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों दि-ट्रिबियून समाचार पत्र में एक समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसमें बताया गया था कि जालंधर के गांव लोहारां तथा इर्द-गिर्द के कई बुजुर्गों व गरीबों की मेहनत की कमाई को संबंधित को-आप्रेटिव सोसायटी द्वारा हड़प लिया गया है। उक्त गांव से संबंधित कई लोगों ने विभिन्न राशियां विभिन्न तिथियों को संबंधित सहकारी बैंक में चल रहे अपने बचत खातों, उधार खातों तथा फिक्सड डिपाजिटों के लिए जमा करवाई थीं। उन्हें इन राशियों संबंधी रसीदें व बैंक स्टेटमैंटस तो दे दी गईं मगर कुछ लोगों द्वारा पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि यह रसीदें व बैंक स्टेटमैंटस काल्पनिक हैं।

Advertisements

उनके द्वारा बैंक में जमां करवाई गई राशि उनके खातों में संबंधित आधिकारीयों द्वारा जमां ही नहीं की गई। इस घपले की चपेट में आए लोगों में से कई गरीब, बिमार व बुजुर्ग हैं जिनकी एकमात्र सम्पत्ति उनकी यह मेहनत की कमाई ही थी जो वह सहकारी सोसायटी द्वारा किए गए इस घपले के चलते खो चुके हैं। पीडि़त लोगों ने सहकारी विभाग के कई चक्कर काटे पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। श्री खन्ना ने इस घपलेबाजी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की को-आप्रेटिव सोसायटियों ने बुजुर्ग तथा गरीब लोगों की मेहनत की कमाई लूटी है। श्री खन्ना ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए इस संंबंधी राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने तथा जांच में दोषी पाए गए अधिकारीयों के विरु ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here