प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी देश से माफ़ी मांगे: तीक्षण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बेशर्मी की सभी हदें पार करके व राजनीतिक स्तर को निम्न दर्जे पर ले जाकर बिना सबूत राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्ट्राचार के झूठे आरोप लगाकर भाजपा तथा मोदी जी को बदनाम करने वाले राहुल गांधी को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को देखते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए तथा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए, यह बात भाजपा नेताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद,मेयर शिव सूद,जिला भाजपा अध्य्क्ष विजय पठानिया,जिला महामंत्री निपुण शर्मा,प्रदेश किसान मोर्चा सचिव सतीश बावा,जीवेद् सूद,यशपाल शर्मा,राकेश सैनी मिंटा,दीक्षांत ठाकुर आदि उपस्थित थे। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि कांग्रेस का पूरा इतिहास भष्ट्राचार के कारनामों से भरा पड़ा है।

Advertisements

जिसमें जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी,राजीव गांधी और सोनिआ गांधी,राबर्ट वाड्रा व् राहुल गांधी भी शामिल है। पिछले 10 साल के यूपीए के शाशन में कांग्रेसियों ने भष्र्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी थी तथा देश की जनता ने उन्हें सबका सिखाने के लिए भाजपा को एकतरफा बहुमत दिया,अब राहुल गांधी ने पांच राज्यों में हाल ही हुए चुनावों में लोगो को गुमराह करके राफेल डील को मुद्दा बना कर प्रधानमंत्री मोदी पर भष्र्टाचार के आरोप लगा कर उन्हें चोर कहा व चुनावों में सफलता हासिल की,परन्तु अब यह साबित हो गया है मोदी जी चोर नहीं बल्कि राहुल गांधी और उनके साथी डाकू है,जिन्होंने देश को दोनों हाथों से लूटा है.अपने पाप छुपाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे आरोप लाये.देश की जनता ऐसे जूठे व् दोगले नेताओं को भविष्य में कभी माफ़ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here