प्रभु की लीलाओं को समझ पाना दुलर्भ: साध्वी सौम्य भारती

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री राधा कृष्ण अराधना मंंच पंजाब की ओर से श्री विश्वकर्मा मंंदिर उड़मुड़ टांडा में 5 दिवसीय श्री कृष्ण कथा 12 से 16 मार्च सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक का आयोजन श्री विश्वर्कमा मंदिर में किया जा रहा है। इसके पहले दिन कथा का शुभारंभ यजमानों के पूजन द्वारा किया गया। जिसमें विशेष रुप से श्री विनय खन्ना ज्यूलर्ज व पार्षद राकेश बिट्टू उपस्थित हुए।

Advertisements

सके उपरांत पूर्व मंत्री संतोष चौधरी, नैशनल वाइस प्रैजीडेंट बीजेपी अविनाश राय खन्ना, साध्वी उर्मिला भारती, ऐक्स चेयरमैन योजना बोर्ड जवाहर खन्ना, पार्षद केवल खन्ना, वरिंद्र पंडित सीनियर रिर्पोटर, प्रैजीडेंट सिटी प्रैस क्लब तरसेम पप्पू, जगजीवन जग्गी वाइस प्रैजीडेंट नगर कौसिल, राज कुमार, देसराज डोगरा, राकेश बिट्टू ने ज्योति प्रज्वलित की।

साध्वी सौम्य भारती जी ने बताया कि प्रभु की लीला क्या है। जिस प्रकार से अग्नि जब दीप और बाती केसंपर्क में आती है तो दीपशिखा के रुप में प्रज्जवलित हो उठती है। ठीक उसी प्रकार निराकार का प्रकृति के संयोग से साकार हो जाना प्रभु की लीला है, जो कि अलौकिक होती है, जिसमें प्रत्येक मानव को कुछ सीखने को मिलता है। उनकी लीलाओं को हम सीमित बुद्धि से कैसे समझ सकते है।

बाहरी इंद्रियों से तो मानव इंसान को भी नहीं समझ सकता। जिस प्रकार प्रकृति में बहुत से सूक्ष्म जीव होते है, इस पृथ्वी में अनेकों नक्षत्र होते है, उनको देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी यंत्रों की जरुरत होती है, तो फिर ईश्वर जिसे हमारे ग्रंथों ने अगोचर की संज्ञा दी है उसे हम कैसे समझ सकते है। उन्होंने बताया कि प्रभु की ऐसी लीलाओं को देखने के लिए हमें उस दिव्य चक्षु की जरुरत होती है। साध्वी ने बताया कि उसके बाद ही हम उस प्रभु को जान पाएंगे और हमारे अंतर में छिपी बुराईयों को भी जान पाएंगे।

साध्वी जी ने बताया के आज समाज में नशे के कारण युवाओं की बहुत बुरी हालत हो चुकी है। आंकडे बताते है कि हर माह 7 से 8 लोग ओवरडोज नशा करने से अपना जीवन खत्म कर बैठते है। हिंसा, दुष्कर्म, चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करना, शादीशुदा व्यक्तियों द्वारा नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करना आम बात है। मुंह, गले व फेफड़ों का कैंसर, ब्लड प्रैशर, अल्सर, यकृत रोग, अवसाद एवं अन्य अनेक रोगों का मुख्य कारण विभिन्न प्रकार का नशा है।

इस अवसर पर साध्वी त्रिपुंड धारनी, योगिनी भारती, सदयाभारती, कत्रिका भारती जी, हरविंद्र भारती जी, रविंद्र भारती ने मधुर भजनों का गायन किया। आरती में विशेष रुप से सरदार हरबंस सिंह जी सदस्य श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी, पंडित सुदेश मिश्रा श्री विश्वर्कमा मंदिर, पिंकी महासचिव कांग्रेस, पार्षद राकेश बिट्टू, पंडित जतिंद्र शर्मा विश्व हिंदू परिषद, ओंकार, मिक्की पंडित शिव सेना प्रधान, बिमला अरोड़ा, प्रो. पवन पाल वैलफेयर क्लब, दिनेश संगर, गुरमीत चंद, केवल कृष्ण राधे राधे कृष्ण मंडली, ओंकार नाथ जाजा, चमन लाल शर्मा प्रैजीडेंट सनातन धर्म सभा मंडल, सरदार अवतार सिंह विनय कुमार, अनिल कुमार गौरा ज्यूलर्ज हाजिर हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here