प्लास्टिक लिफाफों में समान बेचने वाले 7 दुकानदारों के काटे चलान,

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिलाधीश विपुल उज्जवल के दिशा निर्देशों के तहित ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अधीन नगर पंचायत तलवाड़ा की ओर से प्लास्टिक लिफाफों में समान बेचने वाले 7 दुकानदारों के 1100 रुपये के चलान काटे गए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए कार्यकारी अफसर बृज मोहन ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई मुहिम ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के तहित विभाग की ओर से जहां जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है वही नगर पंचायत तलवाड़ा की ओर से भी सैनेटरी इंस्पैक्टर सुलिंदर कुमार की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक लिफाफों में समान बेचने वाले 7 दुकानदारों के 1100 रुपये के चलान काटे गए है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों तथा रेहड़ी पर समान बेचने वालों की ओर से लोगों को प्लास्टिक के लिफाफों में समान दिया जाता है जो प्रदूष्ण का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि वार्तावण हितेषी वनस्पती थैलों का प्रयोग आज के समय की मुख्य आवश्कता है। उन्होंने समूह दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वार्तानण हितेषी वनस्पती थैलों का ही प्रयोग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here