फारुख अबदुला के चैलेंज को करणी सेना ने किया है स्वीकार, लाल चौैक पर फहराया जाएगा तिरंगा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले वर्ष नवंबर माह में फारुख अबदुला द्वारा दिए गए चैलेंज कि श्रीनगर में कोई भी मां का लाल तिरंगा फहराकर दिखाये को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने स्वीकार किया था और उसी के चलते करणी सेना के वीर योद्धा तिरंगा यात्रा लेकर श्रीनगर की तरफ रवाना हो चुके हैं। जयपुर से चली इस तिरंगा यात्रा का होशियारपुर पहुंचने पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर की अगुवाई में बड़ी संख्या में सेना के सदस्यों ने यात्रा का स्वागत किया।

Advertisements

इस मौके पर लक्की ठाकुर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। भारतीय अपने देश की आन-बान और शान के लिए जहां अणख के साथ जीना जानते हैं उसी प्रकार इसकी रक्षा के लिए मरने से भी पीछे नहीं हटते। इसी का परिचय देते हुए करणी सेना ने फारुख अबदुला का चैलेंज स्वीकार किया था और उसे मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सेना के वीर योद्धा तिरंगा लेकर श्रीनगर जा रहे हैं। इन योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना हम सभी का फर्ज है। इस मौके पर उमेध सिंह शेखावत राष्ट्रीय मंडल सचिव, राष्ट्रीय सचिव मनोहर सिंह, मनजीत तोमर अध्यक्ष मध्यप्रदेश, सज्जन चौहान प्रधान हरियाणा सहित बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल सेना के सदस्यों को सभी ने शुभकामनाएं देते हुए देशभक्ति के जयघोष के साथ रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम साबा, प्रदेश युवा अध्यक्ष बैनी मन्हास, होशियारपुर करणी सेना के अश्विनी ठाकुर जंगली, मोंटी ठाकुर, साहिल राणा, कुलवीर सिंह, काका, रणजीत सिंह राजपूत, दीपक गुलेरिया, अशोक सिंह राजपूत, कुलविंदर बब्बू, रणजोध सिंह, युद्धवीर सिंह, सोनू ठाकुर, परमवीर ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here