फिर बहेंगे दूध के दरिया प्रतियोगिता के विजेताओं को एस.डी.एम. सरीन ने किया पुरस्कृत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नौजवानों को मतदान के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें देश की आजादी में स्वतंत्रा सैनानियों द्वारा दिए गए योगदान से अवगत करवाने हेतु करवाई गई फिर बहेंगे दूध के दरिया प्रतियोगिता के विजेताओं को एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नौजवानों को लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब से नशो को समाप्त करने के लिए युवा वर्ग को खेलों तथा अपनी सभ्यता के महत्व को समझते हुए उसके साथ जुडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में पंजाब के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रतियोगिता के लडक़ों के वर्ग में गुरविंदर सिंह व सत्यम ने निर्धारित 30 सैकेंड में 10-10 बोतल दूध पी कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सोरभ ठाकुर ने 8 बोतल पीकर दूसरा तथा अभिषेक व नितिन ने 7-7 बोतल दूध पीकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

जबकि लडकियों को वर्ग में सिमरणजीत, हरप्रीत तथा अंकिता ने क्रमश: पहला , दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका तहसीलदार हरमिंदर सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह तथा एथलैटिक्स कोच बलवीर सिंह ने निभाई। इससे पहले जलियावाला कांड से संबंधित नाटक पेश करके युवाओं को स्वतंत्रा संग्राम के इतिहास के वारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एस.डी.एम.अमित सरीन की धर्मपत्नी सोनिया सरीन,नायव तहसीलदार मंदीप सिंह,कानूनगो हरप्रीत कौर व कृष्ण मनोचा, ए.डी.ओ. डा. किरणजीत कुमार, ए.पी.आर.ओ. लौकेश चौबे,एस.डी.ओ. मनोज गौड़,सहायक खर्चा आव्जर्वर दिलराज कुमार,प्रिंसीपल अमनदीप शर्मा, प्रिंसीपल चरण सिंह, प्रिंसीपल तरलोचन सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश, लैक्चरार संदीप सूद, लैक्चरार हरविंदर सिंह, लैक्चरार हर्षिंदर पाल, मंदीप सिंह बरियाणा, आयूष शर्मा, सपना सूद, लैक्चरारअशोक कालिया, संजीव कुमार, विक्रम चंदेल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here