बिजली की बचत को लोकर कर्मियों का संजीदा होना सराहनीय: पार्षद धीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बिजली बचत का संदेश देने वाले पावक कॉम के कर्मचारी भी बिजली बचत को लेकर काफी संजीदा हैं, जोकि सराहनीय है। उक्त विचार पार्षद सुदर्शन धीर ने चब्बेवाल में पॉवर कर्मियों को धूम में बैठे काम करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान धीर ने बताया कि वे चब्बेवाल गांव में स्थित अपने घर का बिजली का बिल जमा करवाने गए थे तथा इस दौरान उन्होंने देखा कि अधिकारी व कर्मी कमरों की बजाए धूम में बैठकर अपना काम कर रहे थे तथा जब उन्होंने उनसे बाहर बैठने का कारण पूछा तो कर्मियों ने बताया कि अगर वे कमरे में बैठेंगे तो सर्दी से बचन के लिए उन्हें बलोयर या हीटर चलाना पड़ेगा तथा इस प्रकार अलग-अलग कमरों में 3-4 हीटर व व्लोयर चलेंगे। जिस कारण बिजली के बिल का बोझ विभाग पर पड़ेगा। इसलिए धूम में बैठकर सभी जनता के का निपटा रहे हैं।

Advertisements

ऐसे में धूम का आनंद एवं बिजली की बचत दोनों हो जाते हैं। इस पर धीर ने कहा कि अगर सभी लोग बिजली बचत को लेकर इतना गंभीर हो जाए तो बिजली कट का सामना न करना पड़े तथा न ही अधिक लोड पडऩे से ब्रेक डाउन जैसी समस्या आएगी। इस मौके पर ए.ई.ई. इंजी. गुरजिंदर सिंह, ए.ई.ई. इंजी. महिंदर सिंह, इंजी. रमेश आनंद जे.ई., इंजी. प्रितपाल सिंह जे.ई., इंजी. वरिंदर सिंह जे.ई. व अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here