बिट क्वाइन में रिश्तेदारों के लगवा दिए थे लाखों, रुपये वापस मांगने पर व्यवसायी ने हमला कर घायल किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बिट क्वाइन (क्रिप्टो करंसी) को लेकर जहां पूरे विश्व में सरकारें इसे मान्यता देने एवं न देने के कयासों में उलझी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ बिट क्वाइन के नाम पर लोगों के लाखों रुपये इनवेस्ट करवाने और हड़पने जैसे मामले सामने आने से इस संबंधी सरकारों द्वारा कोई ठोस फैसला जल्द लिया जाना समय की मांग बनता जा रहा है। ताजा मामले में होशियारपुर के एक नामी व्यवसायी जोकि शेयरों के साथ-साथ बिट क्वाइन का भी काम करता बताया जा रहा है पर मारपीट के आरोप लगे हैं। जिनकी पुलिस द्वारा जांच शुरु कर दी गई है।

Advertisements

प्राप्त जानकारी अनुसार घायल अवस्था में नीलमणी पुत्र केवल कृष्ण निवासी डी.सी. रोड ने बताया कि वह उक्त व्यवसायी के पास नौकरी करता था तथा उसके मालिक ने उसे बिट क्वाइन में रुपये दिनों में बढऩे की बात कही थी। जिस पर नीलमणी ने अपने रिश्तेदारों की लाखों रुपये लगवा दिए थे। मालिक का कहना था कि उनके अलग-अलग जगहों पर कार्यालय हैं और उनके रुपये सुरक्षित हैं। नीलमणी ने बताया कि जब उसने अलग-अलग जगहों पर जाकर देखा तो उसे बताए गए कार्यालय नहीं मिले। इस पर उसने मालिक से बात की और रुपये लौटाने को कहा। उसने बताया कि रुपये मांगने पर पहले भी मालिक द्वारा उसके साथ मारपीट की जा चुकी है और गणमान्य लोगों के बीचबचाव करने पर मालिक ने रुपये लौटाने की बात कही थी। इसी के चलते गत सायं करीब 5 बजे मालिक ने उसे शिमला पहाड़ी स्थित एक होटल में बुलाया था। मगर इससे पहले कि उनमें कोई बात हो पाती, मालिक व उनके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके सिर पर गिलास एवं कांच की बोतलों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और ईलाज हेतु उसे डी.सी. रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई है तथा पुलिस ने घायल के बयान लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here