बुरी खबर: गांव खेपड़ां में रमन कुमार की 3 एकड़ फसल जलकर राख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हरियाना-जनौड़ी मुख्यमार्ग के साथ सटे गांव खेपड़ां में एक किसान के खेतों में खड़ा सोना देखते ही देखते राख के ढेर में बदल गया।

Advertisements

जानकारी देते हुए पीडि़त किसान रमन कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गांव बस्सी बजीद ने भरे गले से बताया कि उसने ठेके पर गांव खेपड़ां में तीन एकड़ जगह लेकर गेहूं की फसल बोई थी। अब जबकि फसल तैयार हो चुकी थी और वे काटने वाले थे तो आज 24 अप्रैल को बाद दोपहर करीब 2 बजे बिजली की तारों से निकली चिंगारी ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से उनकी करीब 50 क्वांटल गेहूं के साथ-साथ पशुओं के चारे (तूड़ी) का नुकसान हुआ है।

उसने बताया कि उसने फसल पकने उपरांत कई जिम्मेदारियां पूरी करने का सपना देखा था, जो फसल के साथ ही जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और उसे और फैलने से रोका, मगर तब तक रमन कमार की मेहनत राख के ढेर में बदल चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here