बेसहारा लोगों के लिए बन रही इमारत में सैम ने दिया सहयोग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लुधियाना में बुजुर्गों व बेसहारा लोगों के लिए बन रही नई इमारत के निर्माण के लिए यहां लुधियाना से कई समाज सेवी सदस्यों ने सहयोग किया, वहीं होशियारपुर के सिमरन सिंकद सैम की ओर से जरुरी सामान प्रदान किया गया। अपाहिज व बेसहारा लोगों के साथ हमदर्दी रखते हुए लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने नई ईमारत बनवाने का काम शुरु किया है।

Advertisements

नवनिर्मित इमारत के निर्माण के लिए मानवता की सेवा सोसायटी लुधियाना के दलजीत बुट्टर, हरपाल सिंह टिक्का द्वारा सहयोग दिया गया। इस दौरान होशियारपुर के सिमरन सिंकद सैम ने दवाईयां, खाद्य सामग्री, पेंट का सामान व अन्य जरुरी सामान प्रदान किया।

सैम ने बताया कि लुधियाना की सोसायटी व सैम की सोसायटी जरुरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है और भविष्य में भी ईमारत के बनने तक सहयोग प्रदान करते रहेंगे। सैम ने बताया कि इमारत में लगभग 130 दिव्यांग लोग रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here