बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, वन टाइम ओ.टी.पी. नंबर से लगाया 50 हजार का चूना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अगर आपको भी कोई ऐसा फोन आए जिसमें आगे से कोई व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर आपके ए.टी.एम. या बैंक संबंधी डीटेल पूछे तो सावधान हो जाएं, कहीं आपके साथ भी कोई धोखा न हो जाए और आपकी मेहनत की कमाई चंद सैकेंडों में ही धोखेबाज की जेब में न चली जाए। ऐसी ही ठगी का शिकार हुए गांव बरयाल निवासी मेजर साहब पुत्र प्यारा राम ने बताया कि इस प्रकार का फोन आने पर जब उसने अपने ए.टी.एम. की डिटेल बताई और फोन पर आए ओ.टी.पी. की जानकारी दी तो चंद सैकेंडों में ही धोखेबाज ने उनके खाते से 50 हार रुपये निकाल लिए, जोकि उन्होंने पशु खरीदने के लिए बड़ी मेहनत से इकट्ठा किए थे। जब वे बैंक अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है तथा अब वे इस संबंधी पुलिस में शिकायत करेगा।

Advertisements

जानकारी देते हुए मेजर ने बताया कि वह पशु पालन का काम करता है तथा दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने पशु खरीदने के लिए 50 हजार रुपये बैंक में जमा करवाए थे और नया ए.टी.एम. लिया था। उसने बताया कि उसे एक फोन आया व दूसरी तरफ से बात करने वाले ने अपना नाम बैंक अधिकारी संदीप कुमार बताया। उसने कहा कि आपके ए.टी.एम. में वायरस आ गया है तथा ए.टी.एम. के ऊर अंकित नंबर पूछा। जब उसने नंबर बताने से इंकार कर दिया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर आप नंबर नहीं बताओगे तो बैंक आपका खाता बंद कर देगी। इस पर उसने नंबर बता दिया और इसके बाद खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके नंबर पर एक ओ.टी.पी. नंबर आया होगा। जैसे ही उसने ओ.टी.पी. नंबर बताया उसके खाते से 50 हजार रुपये उड़ गए। उसने बताया कि जब वह इस संबंधी बैंक अधिकारियों से मिला तो उन्होंने बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। उसने बताया कि इस सबंधी वह पुलिस में शिकायत देगा तथा लोगों से अपील की कि वह इस तरह के फोन कॉल्स से सावधान रहें तथा अगर ऐसा कोई फोन आए तो उसे जानकारी न दें व बैंक जाकर खुद इस बारे में जांच करें ताकि आप भी कहीं ठगी का शिकार न हो जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here