भक्तों की रक्षा में देर नहीं लगाते भगवान: वृंदावन दास

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड, नजदीक कुष्ट आश्रम होशियारपुर में श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास स्वामी वृंदावन दास जी महाराज जी ने श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ धुंधकारी व राजा परीक्षित का प्रसंग सुनाकर किया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि राजा परीक्षित व धुंधकारी को श्री मद्भागवत कथा सुनकर ही मोक्ष मिला था। धुंधकारी को उसके पापों की सजा तो मिली ही साथ ही उसने प्रेतयोनी में रहकर भी सजा भुगती। बाद में जब उसे पछतावा हुआ तो श्रीमद्भागवत कथा सुनकर ही उसका मन निर्मल हो गया और उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई। भक्तों की रक्षा के लिए भगवान बहुत जल्दी चले आते हैं, लेकिन उन्हें बुलाने वाला मन पवित्र होना चाहिए। भगवान के विराट रुप का ध्यान करना चाहिए। पंचतत्व, अंहकार, प्रकृति, सहित संपूर्ण ब्रह्माण्ड भगवान का ही शरीर है, वह इन सबको धारण किए हुए हैं।

इस अवसर पर कृष्ण देव महिंदरु, वरिंदर नंदा, अशोक सैनी, राजीव नरुला, भूपिंदर, सूरज प्रकाश, शुभ लता, जतिंदर यादव, मोहन लाल पहलवान, जतिंदर गुप्ता, सुरिंदर अरोड़ा, राकेश मनकोटिया, हरीश शर्मा, महिंदर पाल पथरिया, गुलशन नंदा, बावी, राकेश कुमार, विनोद धीमान, मिंटू मुखिया, सुमन व श्यामा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here