भाई घनैया चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया ‘मानव सेवा संकल्प दिवस’

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। भाई घनैया चैरिटेबल ट्रस्ट उड़मुड़ की ओर से भाई घनैया जी की बरसी के मौके पर मानव सेवा संकल्प दिवस मनाया गया। संस्था संस्थापक प्रधान उज्जल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस समागम के दौरान समूह ट्रस्ट सदस्यों, एस.एम.ओ. डा.केवल सिंह, पार्षद लखविंदर सिंह मुल्तानी, मास्टर विशाखा सिंह, मास्टर नरिंदर सिंह ने भाई घनैया जी के जीवन तथा सेवा मिशन की विस्तार से जानकारी देते हुए ट्रस्ट की ओर से उनकी प्रेरणा से शुरू किया गया सेवा मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

इस दौरान ट्रस्ट सदस्यों की ओर से सेवा मिशन को और भी विशाल करने का प्रण लिया गया। इस दौरान डा.केवल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है, और भाई घनैया जी भी इसी धर्म पर चल रहे थे। इस दौरान ट्रस्ट की सेवा मिशन में सहयोग करने वाले डा.सतिंदरपाल सिंह, डा. केवल सिंह, लखविंदर सिंह मुल्तानी, रघुवीर सिंह सहोता तथा गुरदेव कौर आदि के पारिवारिक सदस्यों को ट्रस्ट की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान आज्ञा राम सैनी, कपिल वर्मा, डा. बलबीर सिंह, गुरमिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, अजीत सिंह गोराया, लखवीर सिंह, तरसेम सिंह, रणजीत सिंह, शिव चंद, मास्टर नरिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, प्रेम सागर, सतवंत सिंह, वरिंदर पुंज, अर्जुन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here