भाम के विकास कार्यों के लिए 16.50 लाख जारी: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गाँव भाम में स्पोर्टस क्लब की तरफ से सुरिन्दर सिंह सोढी यादगारी फुटबाल टूर्नामैंट करवाया गया। जिसमें प्रवासी भारतियों तथा ग्राम पंचायत ने विशेष सहयोग दिया। डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने इस टूर्नामैंट के फाईनल मैच में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर डा. राज ने फाईनल में पहुँची टीमों ग्रामीण ओपन वर्ग से जांगलियाना, पांछटा और अंडर -17 वर्ग से मेहटियाना के खिलाडिय़ों से मिल कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और मैच शुरू करवाया। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने आयोजकों को भी इस प्रयास के लिए बधाई दी। डा. राज ने भाम निवासियों को जानकारी दी कि भाम के विकास कार्यों के लिए 16.50 लाख की अनुदान राशी जारी कर दी गई है।

Advertisements

उन्होंने नई बनी पंचायत को बधाई देते हुए जोर शोर के साथ गाँव को बेहतरी की तरफ ले जाने के लिए काम करने की प्रेरणा दी। गाँव वासियों की भागीदारी गाँव के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह विचार व्यक्त करते हुए डा. राज कुमार ने हलका चब्बेवाल के विकास के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई। डा. राज कुमार ने खिलाडिय़ों को उत्साहित करते हुए कहा कि पंजाब के खिलाड़ी नैशनल ही नहीं इंटरनेशनल स्तर तक खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी लग्न एवं विश्वास के साथ यह खिलाड़ी भी खेल दुनिया की ऊँचाईयां छू सकते हैं। इस टूर्नामैंट में जांगलियाना और मेहटियना टीम अपने-अपने वर्ग में विजेता रही। इस मौके पर गुरदीप सिंह थापा क्लब प्रधान, परविंदर सिंह सरपंच, जसविंदर सिंह सैक्ट्री, केशव शर्मा कैशियर, गुरप्रीत गोपी, दलवीर सिंह, बी.डी.ओ. माहिलपुर, जसविंदर ठक्करवाल जिला परिषद, गुरदेव सिंह लंबरदार ठक्करवाल, शमशेर सिंह, हरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here