मरीजों के इलाज के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। माहिलपुर के गांव डंडेवाल में लोगों के ज्यादा संख्या में बीमार होने के मामले में जिलाधीश र्ईशा कालिया ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए बीमारी का पता लगाने व इससे निपटने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने सिविल सर्जन होशियारपुर को निर्देश दिए कि वे तुंरत स्थिति का जायजा लेकर लोगों को उपचार करवाएं। उन्होंने कहा कि मरीजों की जांच कर गांव में मैडिकल कैंप लगाकार वहीं पर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

Advertisements

उन्होंने जहां स्वास्थ्य विभाग को पानी के सैंपल लेेने की हिदायत की, वहीं जल सप्लाई व सेनीटेशन विभाग को भी पानी की गुणवत्ता यकीनी बनाने के निर्देश दिए। एस.एम.ओ. डा. बलविंदर सिंह ने बताया कि जिलाधीश ईशा कालिया के निर्देशों पर गांव से पानी के सैंपल लेकर उसे चैक करने के लिए भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि गांव में मैडिकल कैंप लगाकर बीमार लोगों को दवाईयां दी गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से ओ.आर.एस के पैकेट मुहैय्या करवाने के साथ-साथ इसका सही उपयोग व साफ-सफाई के बारे में भी जागरुक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here