महिला आई.टी.आई. में डा. चारु गुलाटी ने किया छात्राओं के दांतों का चैकअप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी आई.टी.आई. (महिला), रैड रोड में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा. चारु गुलाटी ने विशेष कैंप लगाकर छात्राओं के दांतों का चैकअप किया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को दांतों की संभाल और बीमारियों संबंधी भी छात्राओं और स्टाफ को जागरुक किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दांत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं और इनकी संभाल से हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर दांत मजबूत और स्वस्थ्य होंगे तो हम किसी भी चीज को चबा सकेंगे और अच्छी तरह से चबाया हुआ खाना खरीर में जाने से हम उसे बेहतर ढंग से पचा पाते हैं। इसलिए खाने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता में भी दांतों का बहुत महत्व है व इनकी तरफ हमें विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कालेज की 100 से अधिक छात्राओं का चैकअप करके उन्हें हैल्थ टिप्स दिए। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल रगदीश लाल व स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here