माइनिंग माफिया की मनमर्जी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: कपिल वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राज्य में नजायज माइनिंग करने वालो के हौंसले पहले जैसे ही बुलंद हंै। इसकी ताजा मिसाल पिछले कल रूपनगर में देखने को मिली, जहां आम आदमी पार्टी के विध्याक अमरजीत सिंह जब नजायज माइनिंग को रोकने की कोशिश कर रहे थे तो उन पर माइनिंग माफिया की तरफ से किए हमले ने साफ जाहिर कर दिया कि राज्य में आम नागरिक की कोई सुरक्षा नहीं है।

Advertisements

शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब युवा चेयरमैन कपिल वर्मा ने सख्त शब्दों में इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि माइनिंग माफिया के हौंसले इतने बढ़ चुके हैं उन्होंने एक विधायक पर भी हमले से गुरेज नहीं किया। शिवसेना हिंदुस्तान युवा यह मांग करती है कि आम आदमी पार्टी विधायक पर हुए हमले की न्यायिक जांच की जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। युवा चेयरमैन कपिल वर्मा ने कहा कि इस तरह लगता है कि जो नाजायज माइनिंग का धन्धा चल रहा है उसको पहले भी राजनीतिक प्रोत्साहन था और सरकार बदलने के बावजूद उन पर राजनीतिक आकाओं का हाथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here