यह तो सैमीफाइनल था, 2019 में जीतेंगे लोकसभा का फाइनल: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में तथा पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों का पूरे देश में असर दिख रहा है तथा राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में जनता ने कांग्रेस में विश्वास दिखाते हुए बड़ी जीत दिलाई है। जिसके लिए वहां के जनता एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। इसी प्रकार हम सभी को 2019 के लोकसभा चुनावों में भी प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर आसीन करना है ताकि देश को मोदी राज की बेड़ीयों से मुक्त किया जा सके। उक्त विचार कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य पंजाब सुन्दर शाम अरोड़ा ने उनके निवास स्थान पर जीत की बधाई देने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

Advertisements

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि मोदी राज जनता की आवाज दबाने में लगा हुआ है तथा लोगों ने इन राज्यों में कांग्रेस को जिता कर इनके अत्याचारों के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि यह तो मात्र एक सैमीफाइनल है, फाइनल तो 2019 में है और कांग्रेस उसमें भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी टीम ने यह चुनाव जहां शोर के साथ लड़ा वहीं कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेरक जनता के बीच पहुंची। चाहे वो किसानों का मुद्दा हो, नौजवानों का या फिर छोटे दुकानदारों एवं व्यापारियों तथा अन्यों लोगों का, कांग्रेस ने जनता के दर्द को समझा और सरकार बनने पर एक-एक वायदा पूरा करने का विश्वास दिलाया। जिसके प्रति लोगों ने विश्वास जताया और कांग्रेस को विजयी श्री का ताज पहनाया। पंजाब में कांग्रेस सरकार जनता से किए सभी वायदे पूरे कर रही है, किसानों के कर्ज माफ किए हैं तथा नौजवानों को रोजगार दे रही है और अन्य गंभीर मामलों को भी हल करने के लिए सरकार प्रयासरत है। देश की जनता ने यह सब देखा और कांग्रेस के कार्यों ने उन पर एक प्रभाव छोड़ा है। श्री अरोड़ा ने कहा कि यह जीत तो मात्र ट्रेलर है फिल्म तो अभी बाकी है तथा 2019 में जनता केन्द्र में कांग्रेस सरकार लाकर इसे पूरा करेगी। राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस वापसी करेगी। आने वाले समय में कांग्रेस की जीत के बाद लोक राज आएगा तथा राहुल गांधी प्रधानमंत्री के रुप में लालकिले पर ध्वज फहराएंगे। श्री अरोड़ा ने जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी है वहीं के तथा जिन राज्यों में सरकार है वहां के समस्त कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी।

इस मौके पर पार्षद सरवन सिंह, सुरिंदर कुमार छिंदा पार्षद, कुलविंदर सिंह हुंदल पार्षद, ध्यान चंद पार्षद, तीर्थराम पार्षद चमन कटारिया पार्षद, सुरेश कुमार पार्षद, सुदर्शन धीर पार्षद, प्रदीप कुमार पार्षद, डा. कुलदीप नंदा पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर, हरमेश डडवाल, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक अध्यक्ष रजनीश टंडन, प्रदीप कुमार दीपा, खैराती लाल कतना पूर्व पार्षद, नंबरदार कैप्टन कर्मचंद, एडवोकेट नवीन जैरथ, एडवोकेट धरमिंदर गागरा, पूर्व पार्षद कर्मवीर बाली, मदन लाल गांधी पूर्व पार्षद, डा. कुलदीप सिह ब्लॉक कमेटी मैंबर, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, मनजीत कुमार मंजू ब्लाक कमेटी मैंबर, नरवीर नंदी पूर्व सरपंच, अमरजीत सिंह पप्पू पूर्व सरपंच, बलविंदर भट्टी, पं. ओंकार नाथ शर्मा, सुरिंदरपाल सिद्धू, नंबरदार अवतार चंद, दिलबाग सिंह, डा. सतनाम, अशोक शर्मा, अशोक मेहरा, राम मूर्ति, मनमोहन सिंह कपूर, मनोज तनेजा, जयप्रकाश शर्मा, गोल्डी कमालपुर, पवन कुमार आशू ऊंमट, रवि शर्मा, परमजीत सिंह, गुलशन राय, गुरदीप कटोच, गुरमीत सिंह, सुरिंदर कुमार काका, रविंदर घुग्ग, नंबरदार गुरमीत चंद, युगल किशोर पूर्व सरपंच, कमल कुमार, कमल भट्टी, सेवा सिंह, लाल चंद भट्टी, बलदेव राज सिद्धू, किरण धीर, चेतन अरोड़ा, नरेश, प्रेम कुमार प्रेमी, सुरजीत सिंह, सेठ शाम नरूला, हरविंदर सिंह चावला, विजय बांसल, हरिंदर सिंह हैरी, सुरिंदर सिंह, ओंकार सिंह मेजर धामी, जसवंत राय काला, राम लुभाया, डा. शम्भु नाथ, बलविंदर बिंदी, संतोख सिंह, मुकेश डाबर, अभिषेक, सुरिंदर बीटन, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस तरनजीत सेठी, कृष्णा सैनी पूर्व पार्षद, चरनजीत कौर चन्नी, कैलाश रानी, गुरबचन कौर, महिला वार्ड अध्यक्ष दलवीर कौर, स्वर्णजीत कौर महिला वार्ड अध्यक्ष, दीप भट्टी, जोगिंदर कौर, रोज़ बाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here