युवा स्वैरोजगार अपनाने हेतु कोर्स का ले बढ़चढ़ कर लाभ: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के संयुक्त प्रयास के साथ कम पढ़े लिखे या किसी कारण पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं के लिए पंडित जगतराम सरकारी पॉलिटैक्निक कालेज होशियारपुर द्वारा कम्यूनिटी डिवेलेपमेंट थ्रू पॉलिटैक्निक स्कीम तहत विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं।

Advertisements

यह कोर्स युवाओं को स्वै रोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। कटिंग और टेलरिंग का कोर्स पूरा कर चुकी छात्राओं को स्वै रोजगार की ओर उत्साहित करने के लिए एक समागम सरकारी एलिमेंटरी स्कूल, प्रीत नगर अज्जोवाल में गुरु नानक इंटरनैशनल एजुकेशन ट्रस्ट यू.के. के सहयोग से करवाया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री, उद्योग व वाणिज्य सरकार सुंदर शाम अरोड़ा व जिलाधीश ईशा कालिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज की प्रिंसिपल रचना कौर ने समागम का आगाज करते हुए कम्यूनिटी डिवेलेपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोर्स का लाभ उठाना चाहिए ताकि यह कार्यमुखी कोर्स उनके परिवार की तरक्की के लिए सहायक हो सकें। इस मौके पर ईशा कालिया द्वारा कोर्स पूरा कर चुकी छात्राओं को स्वै रोजगार की ओर उत्साहित किया और कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे घर-घर रोजगार अधीन रोजगार दिलवाने के प्रयास भी किए जाएंगे। इस मौके पर गुरु नानक इंटरनैशनल एजुकेशन ट्रस्ट यू.के. के सदस्य सरदार जे.एस. आहलूवालिया, जतिंदर कौर और गुरप्रीत सिंह द्वारा सिलाई मशीने मुहैय्या करवाई गई।

इस मौके पर इंटरनल कोआर्डिनेटर प्रो. परमजीत सिंह सिद्धू, प्रो. बहादुर सिंह सुनेत, राकेश कुमार, मनमीत कौर, प्रिंसिपल मोनिका शर्मा, जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह, बलजीत सिंह पनेसर, निर्मल सिंह बोलीना, कृष्ण कुमार, जरनैल सिंह, प्रधान सिंह, ज्ञान सिंह पंच, जोगिंदर सिंह, बिंदू शर्मा, प्रदीप सिंह, दीपक वशिष्ट, नंबरदार जसविंदर सिंह भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here