राज्य में 1738809 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में 16 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 1738809 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है और और सरकार द्वारा 1545.47 करोड़ रुपये आढ़तियों/ किसानों के खातों में डाल दिए गए हैं।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गये कुल 1738809 मीट्रिक टन धान में से 1703657 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 35152 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।

प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 542663 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 422405 टन और पनसप द्वारा 356190 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडगरेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 170857 टन और 181269 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 30273 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here