राज्य में 8,96,357 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 8,96,357 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केंद्रों में से खऱीदे गए कुल 8,96,357 मीट्रिक टन धान में से 8,67,451 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 28,906 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।

Advertisements

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 2,69,667 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 2,24,536 टन और पनसप द्वारा 1,81,925 टन धान की फ़सल खरीदी गई है। जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 83,556 टन और 95,838 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 11,929 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here