वाटर सप्लाई एडं सेनीटेशन विभाग के संदीप भंबोता हुए लापता, नहर किनारे मिला मोटरसाइकिल

होशियारपुर/तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के कस्बा तलवाड़ा के नजदीकी गांव भंबोताड़ निवासी एवं वाटर सप्लाई एडं सेनीटेशन विभाग में कार्यरत संदीप भंबोता शनिवार से लापता चल रहे हैं। उनका मोटरसाइकिल तलवाड़ा अस्पताल की पिछली तरफ शाह नहर के किनारे शनिवार देर सायं मिला था। जिसके बाद उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

Advertisements

जानकारी देते हुए संदीप के साले दीपक ने बताया कि उनके जीजा संदीप भंबोता पुत्र धर्णचंद निवासी गांव भबोताड़ वाटर सप्लाई एडं सेनीटेशन विभाग में कार्यरत हैं और स्वच्छ भारत के तहत बनाए जा रहे शौचालयों की इंस्पैक्शन कर रिपोर्ट तैयार करते थे। उन्होंने बताया कि शनिवार 11 अगस्त को वे घर से काम पर गए, मगर लौट कर नहीं आए। जिस पर उनकी तलाश शुुरु की गई। परन्तु उनका कुछ पता नहीं चला। दीपक ने बताया कि संदीप का मोटरसाइकिल शाह नहर के किनारे देर सायं मिला। जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई है और पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने अपील की कि अगर किसी को भी इस संबंधी कोई जानकारी हो तो, वे इन मोबाइल नंबरों (94639-45584 एवं 94641-26616) पर इसकी सूचना दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here