वारदात: गोलियों से कांपी दाना मंडी, पम्मा मामा की गोलियों से भाणजा जुग्गा गंभीर घायल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फगवाड़ा रोड़ स्थित दाना मंडी में आज 16 अप्रैल को सायं करीब 4-5 बजे उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब मामे-भाणजे में हुई मामूली तकरार ने उस समय खूनी रंग ले लिया जब गुस्से में आए मामे ने अपने भाणजे पर गोलीयां चला दी। गंभीर हालत में भाणजे को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको एक निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया। घटना का पता लगते ही जि़ला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन, डी.एस.पी सुखविंदर सिंह, इंस्पैक्टर नरिन्दर कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए तथा घटना की जांच शुरू कर दी।

Advertisements

जिला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन ने घटना स्थल का किया दौरा, आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कही बात

जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी पंडोरी बीबी, स्थानीय दाना मंडी में पार्किंग की ठेकेदारी करता है व उसका भाणजा सुखविंदर सिंह (27) पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी गोचर जि़ला रोपड़ भी उसके साथ पहले काम करता था। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से सुखविंदर सिंह एक शराब के ठेकेदार के साथ काम करने लग पड़ा था। बताया जाता है कि आज बाद दोपहर सुखविंदर सिंह मंडी आया हुआ था तथा दोनों मामे-भाणजे में करीब 3:30 बजे किसी बात को लेकर बहसबाज़ी शुरू हो गई, जिसके बाद गुस्से में आए परमजीत सिंह ने अपने भाणजे सुखविंदर सिंह पर गोलीयां चलानी शुरू कर दी, 2 गोलीयां उसके जांघों पर, 1 कूहनी पर तथा 1 पेट की एक साईड पर लगी। पुलिस अनुसार घटना के बाद परमजीत सिंह उर्फ पम्मा मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे जि़ला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here