वारदात: चोरों ने को-आपरेटिव बैंक को बनाया निशाना, 19 लाख 21 हजार लेकर फरार

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:रिषीपाल। बीती रात गांव नत्थुपुर में को-आपरेटिव बैंक की ब्रांच में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 19 लाख 21 हज़ार रूपए चुरा फरार हो गए। बैंक कर्मचारियों ने सुबह पता चलते ही चोरी संबंधी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि चोर बैंक की ग्रिल तोड़ कर बैंक के अंदर दाखिल हुए तथा कटर के साथ सेफ को काट कर 19 लाख 21 हज़ार रूपए के साथ गनमैन की राइफल व 18 राउंड भी चुरा लिए।

Advertisements

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मैनेजर राकेश कुमार व जी.एम गुरबख्श कौर ने बैंक के अंदर हुई वारदात संबंधी एस.पी हरप्रीत सिंह मंडेर, डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल्ल, थाना प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह को जानकारी दी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की डी.वी.आर भी साथ ही ले गए। टांडा पुलिस ने ब्रांच मैनेजर के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here