शोभायात्रा: चैत्र मास के प्रथम दिन शीतला माता मंदिर में नतमस्तक हुए विधायक गिलजियां

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। प्राचीन शीतला माता मंदिर उड़मुड़ में चैत्र मास के माता शीतला जी के मासिक मेला आज 14 मार्च से शुरू हो गए हैं। शीतला माता मंदिर उड़मुड़ में सेवादार बिमला मासी व नवदीप कुमार छितरू के नेतृत्व में लगने वाले चैत्र मॉस के मेले के प्रथम दिन सैंकड़ों की संख्या में माता रानी के मंदिर में झंडे चढ़ा कर भगत जनों ने माथा टेका।

Advertisements

इस संबंध में माता के मंदिर मेन बाजार उड़मुड़ से झंडों के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया। लाल झंडों के साथ भक्तीमय माहौल में शीतला माता जी के गगनभेदी जयकारों के बीच नगर परिक्रमा के बाद ढोल नगाड़ों के साथ दारापुर, उड़मुड़, अहियापुर, टांडा, जाजा व आसपास की संगत ने शीतला माता मंदिर उड़मुड़ में माथा टेका। शोभायात्रा दौरान भजन मंडलीओं की ओर से माता शीतला जी की महिमा का गुणगान किया गया। विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर संगत का स्वागत किया गया। शोभायात्रा दौरान विभिन्न स्थानों पर संगत की ओर से लंगर तथा छबीलों का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान विधायक संगत सिंह गिलजियां, जवाहर लाल खुराना, बालकृष्ण सैनी, जगजीवन जग्गी, गुरसेवक मार्शल, मास्टर लछमन सिंह सैनी, हरप्रीत सैनी, पंडिंत अश्वनी राजू, कृष्ण कुमार बिल्ला, सुभाष सोंधी, ब्रिज सोंधी, राजीव कुकरेजा, जोगिन्दर सिंह सैनी, संदीप सैनी, राजीव कुकरेजा, डा. उपासक भगत, पंडित राज कुमार, पवन पलटा, पवन लखनपाल, राजू लखनपाल, उमेश बहल, पवन पुरी, अनिल कुमार, राहुल सैनी, शाम वर्मा, तरसेम नैयर, सुरिंदर नैयर इत्यादि ने भी हाजऱी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here