श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण होने पर हवन यज्ञ एवं भंडारा आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री विश्वकर्मा शक्ति मंदिर बहादुरपुर में मां भगवती के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विश्राम एवं भंडारा आयोजित किया गया। सप्ताह भर चले इस आयोजन में कथा व्यास पंडित हेमदीप कौंडिन्य नालागढ़ वालों ने श्रीमद्भागवत कथा सुनाकर उपस्थिति को प्रभु चरणों के साथ जोड़ा और हर समय प्रभु सुमिरन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि कलियुग में मनुष्य को संसारिक बंधन से मुक्त करने वाले दो ही ग्रंथ हैं, पहला श्रीरामायण और दूसरा है श्रीमद्भागवत। इसलिए इनके अनुसार जीवन यापन करने वाले मनुष्य संसारिक मोह माया से दूर रहते हैं और प्रभु भक्ति में लीन रहने के कारण उनका जीवन मानवता की सेवा को समर्पित रहता है। कथा के विश्रामित होने पर हवन यज्ञ एवं भंडारा आयोजित किया गया।

Advertisements

जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे इलाका निवासियों ने भंडारे में प्रसाद रुपी भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर कथा के आयोजन में सहयोग करने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर हरीश आनंद, अशोक विग, रमन कुमार, आज्ञापाल, विशाल, शाम लाल, नरेश आनंद, सुरिंदर, विनोद, रोशन लाल, वासुदेव, राजिंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासियों ने शोभायात्रा में भाग लेकर प्रभु कीर्तन से समां बांध दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here