श्री पाले दा मंदिर की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री पाले दा मंदिर नई आबादी होशियारपुर वालों की तरफ से आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण से जयघोष के साथ शुभारम्भ हुआ। जिसमें कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण मंदिर श्री सत्यनारायण बैंक बाजार गौशाला बाजार से चल कर गऊशाला बाज़ार, कश्मीरी बाज़ार, कोतवाली बाज़ार घंटा घर, गौरा गेट, कमेटी बाजार से होती हुई। नई आबादी पाले दा मंदिर नई आबादी मंदिर के प्रांगण में जाकर विश्रामित होगी।

Advertisements

शोभायात्रा में आए हुए भक्तों ने होशियारपुर नगरी को भक्ति मय रंग में रंग दिया से शोभा यात्रा वापिस भागतोपासक परम् श्रद्धय आचार्य उपदेश कृष्ण जी महाराज श्री धाम वृंदावन वाले अखिल कोटि ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण एवं उनकी अह्लाद्नी शक्ति राधा रानी के मंगलमय नाम की अमृत रसधारा में सरोबार करने हेतु कथा श्रीमद भागवत महापुराण कथा का रसपान कराएंगे

जानकारी देते डा. नरेश बरुटा, चन्द्र शेखर बरुटा ने बताया की यह कलश यात्रा मंदिर सत्यनारायण बैंक बाजार गौशाला बाजार से चल कर गऊशाला बाज़ार ,कश्मीरी बाज़ार कोतवाली बाज़ार घंटा घर, गौरा गेट ,कमेटी बाजार से होती हुई नई आबादी पाले दा मंदिर नई आबादी मंदिर के प्रांगण में जा कर विश्रामित होगी। इस मौके पर डा.नरेश बरुटा, चन्दर शेखर बरुटा ब्रिजेश चन्द्र राम प्रकाश जैरथ जोगिंदर मोदी , सुनील ठाकुर कुलदीप कुमार, सुभाष चंद्र खन्ना, राधा रमन व राधे कांत केहड़ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here