संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा देना पंजाबी बोली का अपमान: हरजीत सिंह

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाबी कल्चरल कौंसिल ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में बहुतात लोगों की बोली पंजाबी भाषा की जगह संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा देने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह कदम पंजाब का हिस्सा रहे हिमाचल प्रदेश में बस रहे पंजाबियों के साथ बहुत बड़ा नाइंसाफ और धोखा है। यहां से जारी एक बयान में पंजाबी कल्चरल कौंसिल के चेयरमैन हरजीत सिंह गरेवाल स्टेट अवार्डी ने कहा कि दशक पहले प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया था परन्तु मौजूदा सरकार ने इस फैसले को पलटते हुए कम गिनती में बोली जाती एक भाषा को बहुसंख्यक भाषायी गिनती के लोगों पर थोप दिया है जोकि संवैधानिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हिमाचल में पंजाबी प्रेमी शुरू से ही पंजाबी को अपेक्षित रुतबा देने और इसकी प्रफुल्लता की मांग करते आ रहे हैं परन्तु मौजूदा सरकार ने पंजाबी प्रेमियों की माँग को दरकिनार करते हुए पंजाबी विरोधी फ़ैसला लिया है जिसकी समूह पंजाबियों को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पुरजोर अपील की है कि वह अपने इस ताजा फैसले को बदलते हुए पुरातन और बहुसंख्यकों की बोली को बनता रुतबा देकर दूसरी भाषा के तौर पर फिर लागू करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here