समस्याओं को दूर कर फलाही सरकारी गौशाला को बनाया जाएगा मॉडल गौशाला: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गांव फलाही स्थित सरकारी गौशाला का दौरा करके कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने वहां के प्रबंधों और समस्याओं का जायजा लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि गौशाला में शैड की कमी को दूर करने हेतु और शैड बनवाए जाएंगे तथा पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था के साथ-साथ घायल पशुओं के इलाज एवं बड़े सांडों को अलग रखने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर घूमते लावारिस पशुओं को गौशालाओं में रखने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी तथा उससे पहले गौशालाओं को प्रबंधों से लैस किया जाएगा ताकि जो पशु यहां लाए जाएं, उनके लिए भूखे-प्यासे रहने की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि गौसेवा के साथ-सथ लावारिस पशुओं की संभाव हेतु विशेष कदम उठाए जा रहे हैं तथा सरकार द्वारा जल्द ही इसके लिए योजना के तहत काम शुरु कर दिया जाएगा।

Advertisements

-कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने फलाही गौशाला का दौरा कर लिया प्रबंधों का जायजा

कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने गौशाला कर्मियों को पूरा कार्य ईमानदारी और सेवा भाव से करने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गौशाला में रखे पशुओं की संभाल को यकीनी बनाएं और जो भी कमियां हों उन्हें ध्यान में लाया जाए ताकि सरकार के ध्यान में लाकर उन्हें दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि फलाही स्थित इस सरकारी गौशाला को एक मॉडल गौशाला के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व पार्षद कर्मवीर बाली तथा गुरदीप कटोच भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here