सरकारी कालेज के समीप आइलेट्स सेंटर के बाहर हंगामा, विद्यार्थियों ने एस.एस.पी. को दी शिकायत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी कालेज से समीप स्थित एक अइलेट्स सेंटर में उस समय हंगामा हो गया जब कोचिंग लेने पहुंचे विद्यार्थियों ने सेंटर पर ताला लटका हुआ पाया। काफी देर तक सेंटर मालिक से तालमेल स्थापित करने के बाद जब उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे समझ गए कि दाल में कुछ काला है तथा सेंटर मालिक उनके साथ धोखा कर रहा है व भागने की फिराक में है। इसी सूचना मिलते ही सेंटर के बाहर काफी विद्यार्थी इकट्ठा होने शुरु हो गए।

Advertisements

इस दौरान विद्यार्थी जसप्रीत, साक्षी, मीना, रुचि देवी, अमरजीत कौर, प्रभजोत सिंह, रमनदीप सिंह, रितिक शर्मा, जेसिका, अरमान, ईशा, सोनिया, पूजा, अमनप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, मनप्रीत सिंह, परमजीत कौर ने बताया कि वे व उनके जैसे करीब 40-50 विद्यार्थी सेंटर से आलेट्स कर रहे हैं तथा कई कोर्स कर चुके विदेश जाने के लिए तैयार बैठे थे। परन्तु कुछ दिनों से वह न तो सेंटर आ रहे थे और न ही उन्हें कोई संतोषजनक जवाब दे रहा था। विद्यार्थियों ने बताया कि दी हुई फीस की जब वह उससे रसीद मांगते तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। उन्होंने बताया कि अब भी जब उनसे फोन पर बात की गई तो वह टाल मटोल करता रहा। अब वह न तो उन्हें कोचिंग दे रहा है तथा न ही उनके पैसे वापिस कर रहा है।

इस संबंधी उन्होंने एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन के नाम एस.पी. बलबीर सिंह को एक शिकायत दी है। जिसकी जांच उन्होंने थाना माडल टाउन पुलिस को सौंपी है। एस.पी. बलबीर सिंह ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here