सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव का 19 मार्च को होगा शुभारंभ

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव आयोजन समिति, सुजानपुर की अध्यक्षा एवं उपायुक्त हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि सुजानपुर होली महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ अब 19 मार्च, 2019 को प्रात:काल 10 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समागम का शुभारंभ व अध्यक्षता बी.के. अग्रवाल, मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन के कारण एक दिन का राष्ट्रीय शोक 18 मार्च, 2019 को घोषित किया गया है।

Advertisements

इस कारण महोत्सव का शुभारंभ समारोह व आज 18 मार्च दिन सोमवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में अब केवल तीन सांस्कृतिक संध्याएं ही आयोजित की जाएंगी और 19 मार्च, 2019 को आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में हरभजन मान अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त हिमाचल के विख्यात पहाड़ी गायक व अन्य लोक कलाकार भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने कहा कि महोत्सव के अन्य आयोजनों में किसी तरह का फेर बदल नहीं किया गया है और वे पूर्व निर्धारित क्रम में ही संपन्न किए जाएंगे। समापन समारोह 21 मार्च, 2019 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here