सैनिकों की बदौलत ही हम ले रहे हैं त्योहारों का आनंद: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री करणी सेना होशियारपुर की तरफ से होली का त्योहार वीर सैनिकों एवं शहीदों को समर्पित करके मनाया गया और घंटाघर के समीप पंजाब नैशनल बैंक के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लोगों को भेंटकर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इस मौके पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि जिन वीर सैनिकों की बदौलत हम अपने त्योहारों का आनंद मान रहे हैं उनके ऋण को हम कभी नहीं चुका सकते।

Advertisements

करणी सेना ने सैनिकों और शहीदों को समर्पित किया होली का त्योहार, बांटे तिरंगे

उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की सरहदों पर जिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा कर रहे हैं तथा ऐसे में हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने दिन-त्योहार उन्हें समर्पित करें तथा जन-जन में देश भावना को और मजबूत बनाने का कार्य करें। इसी का अनुसरन करते हुए श्री करणी सेना ने होशियारपुर में लोगों को तिरंगे भेंटकर होली का त्योहार मनाने का फैसला लिया था, जिसके तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मुहिम को लेकर संस्था सदस्यों के साथ-साथ शहर निवासियों में भी काफी उत्साह रहा। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि राष्ट्रीय त्योहार एवं अपने खुशी के मौकों पर देश के सैनिकों और शहीदों को जरुर याद करें, जिनकी बदौलत हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस मौके पर गगनदीप सिंह, टोनी पटियाल, मुकेश सूरी, कमल शर्मा कोठारी, अनु भारद्वाज, राकेश चावला, कुलविंदर बब्बू, मोंटी ठाकुर, अश्विनी ठाकुर जंगली, दीपक गुलेरिया, रणजीत राजपूत इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here