स्टील स्टरिपस-1 ने पहले दिन दो राउंड के बाद बनाई बढ़त, दिल्ली बल्यूज़ दूसरे नंबर पर

चंडीगढ़। पंजाब ब्रिज एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही 7वीं स्टील स्टिरपस ग्रुप राष्ट्रीय ब्रिज चैंपियनशिप आज चंडीगढ़ के अरोमा होटल में शुरू हो गई जिसमें देश भर में से 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisements

चैंपियनशिप के पहले दिन दो राउंडों की खेल तक स्टील स्टिरपस -1 ने 39.33 स्कोर के साथ बढ़त बना ली। इसके बाद दिल्ली बल्यूज़ ने 35.75 स्कोर के साथ दूसरे, आर.एस. मिश्रा इलाहाबाद 35.02 स्कोर के साथ तीसरे, पी.बी.ए.-2 30.33 स्कोर के साथ चौथे, स्टील स्टिरपस -2 29.60 स्कोर के साथ पांचवे, स्पार्टन 28.95 स्कोर के साथ छटे, डा. संघी 29 स्कोर के साथ सातवें, राजपूताना 25.66 स्कोर के साथ आठवें, सलैमरज़ 23.69 स्कोर के साथ नौवें और फ्यूजन चंडीगढ़ 20.85 स्कोर के साथ दसवें स्थान पर बने हुए हैं।

तीन दिवसीय 7वीं राष्ट्रीय ब्रिज चैंपियनशिप शुरू, तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही 28 टीमें

इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन स्टील स्टिरपस ग्रुप के चेयरमैन आर.के.गर्ग ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव और पंजाब ब्रिज एसोसिएशन के प्रधान के.आर.लखनपाल और माननीय जनरल सचिव कुलदीप खन्ना, चंडीगढ़ ब्रिज एसोसिएशन के प्रधान एच.एस. धालीवाल और माननीय जनरल सचिव कर्नल गोबिंदर सिंह और टूर्नामैंट डायरैक्टर एम.एल.पंगोतरा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here