हरियाना निवासी बुजुर्ग महिला के लापता होने के मामले की जांच हेतु एस.आई.टी. गठित

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। हरियाना निवासी एक 55 वर्षिय महिला जोकि 2015 में लापता हुई थी का आजतक कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने इस संबंधी लापता की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी थी, मगर उसका कोई भी सुराग न लगने के कारण अब इस मामले को हल करने संबंधी जिला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन ने एस.आई.टी. का गठन किया है। जिसमें डी.एस.पी. गुरजीतपाल सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज सुखविंदर सिंह और थाना हरियाना प्रभारी दिलबाग सिंह को शामिल किया गया है।

Advertisements

थाना हरियाना पुलिस के ए.एस.आई. रजिंदर सिंह ने बताया कि केशव पुत्र बलवंत निवासी हरियाना द्वारा दिए गए बयान के आधार पर तिथि 5 सितंबर 2015 धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें केशव ने बताया कि उनके पड़ोसी जिनके साथ उनका जमीन के लेनदेन संबंधी मामला चल रहा था अपने साथियों सहित आए और उनकी माता को उठाकर ले गए थे। जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।

उसने बताया था कि बाबू दीन पुत्र मुरीद अली, कीया पत्नि बाबू दीन व उसके पुत्र रोडा और उसके तीन अन्य साथी उसकी मां कमला देवी पत्नी बलवंत को जबरन घर से उठा ले गए थे, जो आज तक लापता है। ए.एस.आई. ने बताया कि उस समय पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी थी और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी जिला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन द्वारा स्पैशल टीम का गठन किया गया है। जिसमें डी.एस.पी. गुरजीत पाल सिंह की अगुवाई में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह व थाना हरियाना के प्रभारी सब इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here