हादसे में हुई तीन सदस्यों की मौत पर परिवार को एनआरआई भाईयों ने सौंपी वित्तीय सहायता

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पिछले दिनों गांव नैनोवाल वैद नज़दीक हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में अहियापुर निवासी परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद ज़रूरतमंद पारिवारिक सदस्यों के लिए अमेरिका में रहने वाले प्रवासी पंजाबियों ने सहारा बनते हुए परिवार को वित्तय सहायता प्रदान की है। छ नवंबर को हुए इस सडक़ हादसे में युवक अवतार सिंह उसकी पत्नी राजविंदर कौर व प्लस वन में पडऩे वाली उनकी बेटी संदीप कौर की मौत हो गई थी तथा परिवार में मृतक अवतार सिंह के अपाहिज बुजुर्ग तथा दो छोटे बच्चे बचे हैं। अवतार सिंह घर में अकेला ही कमाने वाला था जिसके सहारे घर का खर्च चलता था। सरबत भले की सोच वाली सिख रिलीजस सोसायटी विस्कांसिन अमेरिका ब्रूक फ़ील्ड गुरु घर मिलवाकी के साथ जुड़े सेवादारों ने इस मुश्किल घडी में पीडि़त परिवार को सहारा देते हुए आज दो लाख रूपए की वित्तय सहायता की है।

Advertisements

गांव जौड़ा से संबंधित सोसायटी सेवादार प्रवासी पंजाबी गुरदेव सिंह जौड़ा ने ये राशी परिवार के अपाहिज बजुर्ग रघुवीर सिंह को भेंट की। इस दौरान परिवार के साथ दु:ख सांझा करते हुए गुरदेव सिंह नरवाल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि कि वे भविष्य में भी सहायता जारी रखेंगे। इस दौरान मौजूद गुरमुख सिंह और वरिंदर पुंज ने प्रवासी पंजाबी गुरदेव सिंह जौड़ा व् अन्य सोसायटी सदस्यों के इस नेक कार्य की सराहना की। इस दौरान गुरदेव सिंह नरवाल, गुरमेल सिंह जौड़, कोच दलवीर सिंह, सुखवीर सिंह सुक्खा, गुरमुख सिंह, वरिंदर पुंज, नवदीप सिंह मुन्ना, गगन, जसविंदर सिंह, बबलू, दिलबाग सिंह, दविंदर सिंह, जगमोहन सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here