होली के रंग में रंगा होशियारपुर, विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने खेली गुलाल व फूलों की होली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: डा. ममता। रंगों का त्योहार होली, जहां पूरे भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, वहीं होशियारपुर में भी इस पर्व पर विभिन्न मंदिरों पाला राम मंदिर, माउंट व्यू कॉलोनी, भूतगिरी मंदिर, गीता मंदिर, भजन लाल का मंदिर, ठाकुर द्वारा में फूलों व गुलाल के साथ होली खेलकर इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Advertisements

 

रंगों के इस पर्व पर श्रद्धालुओं ने फूलों व गुलाल से एक दूसरे को रंग लगाकर एकता व भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी भक्तों ने सूखी होली मनाते हुए गर्मियों में पानी की होती कमी को देखते हुए पानी की बचत करने का भी संदेश दिया तथा सादगी से इस पर्व को मनाया। इन समागमों के दौरान श्रद्धालुओं ने श्री राधा कृष्ण जी के भजनों का आनंद लेते हुए भगवान जी के दर्शाए मार्ग पर चलकर बिना किसी भेदभाव से इन त्योहारों को मनाने का संकल्प भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here