1 मई से 2 रुपये महंगा मिलेगा दूध, डेयरी यूनियन ने बढ़ाए दाम

Boy (2-4) holding glass of milk on table, close-up

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डेयरी यूनियन होशियारपुर की हंगामी बैठक प्रधान राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चेयरमैन बिन्दु शर्मा, उपाध्यक्ष कमलजीत, बलराज चौहान, बिल्लू, हुसन लाल, सुखदेव, महासचिव राज कुमार, सुच्चा, गुड्डू, पम्मा, विजयपाल, प्रेम, राम सरुप, लेखराज शोकी, बग्गा, पवन आदि विशेष तौर से उपस्थित हुए।

Advertisements

इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से महंगाई को देखते हुए दूध के दाम में 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया। प्रधान राकेश सिंह ने बताया कि बढ़ती महंगाई के चलते हरे चारे के बढ़ते दाम, पशुओं के बहुत अधिक दाम तथा डेयरी कार्य से जुड़ी अन्य वस्तुओं के दामों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यूनियन ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि नए रेट 1 मई 2018 से लागू होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here