10 अप्रैल से शुरू होगा ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। 5वां ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट 10 से 13 अप्रैल तक साबी क्रिकेट क्लब होशियारपुर के प्रधान एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सतप्रीत सिंह साबी की अगवाई में 5 जे.सी.टी. चौहाल की ग्राऊड गेट नं 5 होशियारपुर में करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सतप्रीत सिंह साबी ने बताया कि टूर्नामैंट में भारत की 8 प्रसिद्ध टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1,25000, उपविजेता को 71000 हजार तथा ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा । इस टूर्नामैंट में रणजी ट्रॉफी एवं आई.पी.एल. के खिलाड़ी खेले गए। टूनामैंट में थर्ड अंपायर भी होगा। इस मौके सतप्रीत साबी ने कहा कि खिलाडिय़ो के लिए खाने व रहने के लिए खास प्रबंध किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि होशियारपुर में क्रिकेट को बढ़ावा देने तथा नई पीढ़ी को क्रिकेट के साथ जोडऩे में होशियारपुर के सीनियर क्रिकेट खिलाडिय़ों का बहुत योगदान है तथा इस टूर्नामैंट में भी सीनियर खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन मिल रहा है। जिसके चलते यह टूर्नामैंट हर वर्ष पूरी सफलता के साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट के आयोजन में स्व. ठाकुर वरियाम सिंह के सपुत्र विनोद ठाकुर एवं दीपक ठाकुर जोकि कैनेडा में रहते है द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साबी ने बताया कि टूर्नामैंट दौरान दर्शकों के लिए भी विशेष उपहारों की व्यवस्था की जाती है। जैसे बाउंडरी के बाहर गेंद पकडऩे व कैच करने आदि पर दर्शक को प्रोत्साहन राशि भेंट की जाती है जोकि मैच के रोमांचक पलों को और भी यादगार बना देती है। उन्होंने खेल प्रेमियों से अपील की कि वे मैच देखने पहुंचे तथा खिलाडिय़ों व आयोजकों का हौंसला बढ़ाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here