17 जनवरी का दिन जेजों के लिए होगा ऐतिहासिक, अमृतसर के लिए शुरु होगी रेल सेवा: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जेजों होशियारपुर का सबसे ऐतिहासिक स्थान है तथा व्यापार का केंद्र रहे जेजों निवासियों को केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने लोहड़ी का उपहार दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के प्रयासों से जेजों से अमृतसर के लिए रेल सेवा शुरु होने जा रही है। जिसका रसमी तौर पर श्री सांपला द्वारा 17 जनवरी को शुभारंभ किया जाएगा।

Advertisements

इस संबंधी श्री सांपला के कार्यालय से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में श्री सांपला ने कहा कि जेजों निवासियों की चिर लंबित मांग को भारत सरकार द्वारा मानते हुए इस रुट को हरी झंडी दे दी गई गई, जिसका 17 जनवरी को शुभार भ होने जा रहा है। जिसके लिए समस्त जेजों व कंडी निवासी बधाई के पात्र हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा कि पूर्व सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने जेजों के पुन: विकास का जो सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए वे पूरे प्रयास कर रहे हैं ताकि जेजों को उसकी खोई हुई विरासत मिल सके।

श्री सांपला ने कहा कि यह सेवा शुरु होने से जेजों ही नहीं बल्कि गढ़शंकर व अन्य कंडी इलाके के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा व इससे व्यापार के साथ-साथ जनता गुरु की नगरी से भी जुड़ सकेगी। इसके अलावा अमृतसर में स्थित श्री हरिमंदिर साहिब व अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन दीदार भी जनता आसानी से कर सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here