पंजाब अचीवमेंट सर्वे के पहले पड़ाव का कार्य सम्पन्न, विद्यार्थियों ने दिखाया भारी उत्साह

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब अचीवमेंट सर्वे (पी.ए.एस.) के पहले पड़ाव का कार्य सफलतापूर्वक मुकम्मल कर लिया है। यह ऑनलाईन सर्वे सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के सीखने के नतीजों का मुल्यांकन करवाने के लिए आयोजित करवाया गया है। यह सर्वे तीन पड़ावों में आयोजित करवाया जाना है। स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के दिशा-निर्देशों अनुसार यह सर्वे 21 सितम्बर से शुरू किया गया था जिसका पहला पड़ाव आज 3 अक्तूबर को पूरी सफलता के साथ ख़त्म हो गया है।

Advertisements

इसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान अध्यापकों ने घर घर जाकर विद्यार्थियों को इस सर्वे में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रवक्ता के अनुसार पहला पड़ाव मुकम्मल होने के बाद अब अध्यापकों की तरफ से इस सर्वे का विश्लेषण किया जायेगा। इसके बाद सर्वे के सम्बन्ध में सामने आए कमज़ोर पक्षों को दूर किया जायेगा। प्रवक्ता के अनुसार इस सर्वे से विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं बारे समझ बढ़ेगी और इससे शिक्षा में गुणात्मक बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान ज़्यादातर सवाल ऑब्जैक्टिव टाईप पूछे गए हैं जिनसे विद्यार्थियों में एक दम सोचने की काबलीयत पैदा होगी। इससे विद्यार्थियों की कुशलता में वृद्धि होने के कारण यह सर्वे भविष्य में उनके लिए बहुत ज़्यादा लाभप्रद सिद्ध होगा।

यह सर्वे पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों पर करवाया गया है। पहला पेपर 21 सितम्बर को हुआ था और ये पेपर तकरीबन दो हफ़्ते चले। पहली कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विषय के 10 प्रश्न पूछे गए जबकि दूसरी से पाँचवीं कक्षा के लिए प्रत्येक विषय के 15 सवाल पूछे गए थे। इनमें से प्रत्येक सवाल 2 अंकों का था। प्रवक्ता के अनुसार छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक पेपर में 20 सवाल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here