सी एडं बी इंटरनैशनल स्पोर्टस अकादमी ने करवाया ‘सोनालिका टी-20 ओपन पंजाब कप’ टूर्नामैंट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आई.सी.सी. लैवल-1 इंटरनैशनल कोच बलराज कुमार ने बताया कि सी.एण्ड वी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऐंजल प्लेवेअ ज़ोन, प्री स्कूल की प्रिंसीपल शिखा खोसला की ओर से स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रोग्राम दिखाकर मैच शुरू किया गया तथा अकादमी सी.एण्ड वी द्वारा बच्चों का विशेष सम्मान किया गया तथा मुख्यातिथी के तौर पर कुलवन्त सिंह (पारस मैडिकल स्टरो), प्रेम शर्मा (भीम स्वीटस), कुलवन्त सिंह (खो-खो प्लेयर), पवित्रदीप सिंह (एम.सी), मनजीत गम्बरोवाल, मोहित मोहन (सी.ए.), हरजीत सिंह तथा नरिन्द्र सिंह (क्वालिटी कार बाज़ार), मानव सूद (मास्टर मैरीनर), बाजवा तथा सिसोदिया शामिल हुये। इसके बाद शनिवार को दुपहिर के समय पहले राऊंड में मैच सेठी क्रिकेट क्लब शाहकोट तथा अमनदीप क्रिकेट अकादमी अमृतसर के बीच हुआ। सेठी क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। अमनदीप अकादमी ने 20 ओवर खेलकर 7 विकटों के नक्कसान पर 178 रन बनाये। इसके जवाब में सेठी क्लब 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई तथा यह मैच अमनदीप अकादमी ने 26 रनों से जीत लिया।

Advertisements

रविवार को सुबह का मैच जस-11 होशियारपुर तथा बी.सी.सी. क्लब जालन्धर के बीच में हुआ। जिसमें बी.सी.सी. ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बी.सी.सी. न 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नक्कसान पर 127 रन बनाये जिसके जवाब में जस-11 ने 15 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 132 रन बनाकर इस मैच को 7 विकटों से जीत लिया। रविवार को दुपहर का मैच वधवा क्लब होशियारपुर तथा वौरियर क्लब जालन्धन के बीच हुआ। वौरियर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जिसमें 15.1 ओवर खेलकर 54 रनों पर ही वौरियर क्लब की टीम ऑल आऊट हो गई। जिसके जवाब में वधवाक्लब ने 5.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर ये मैच आसानी से जीत लिया।

इस अवसर कमेटी मैंबर चमन लाल, चन्नन कौर, प्रवीण, राजकुमार, तमन्ना तथा आफिशियल मैंबर, असिस्टैंट कोच चन्द्र शेखर, फिल्डिंग कोच मदन सिंह डढवाल, सन्नी (जस्सी), अमित मेहता, संदीप चौधरी, रोहित महिराल, गगनदीप, मनमोहन, कर्मवीर, अमृत, अजय, विजय, सिन्हा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here