आगामी विधानसभा चुनावों तक कांग्रेस किसान आंदोसन को रखना चाहती है जीवित: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी की बैठक जि़लाध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर चल रहे किसान अंादोलन के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर बाली ने कहा कि किसान आन्दोलन के कारण पंजाब में भाजपा के नेताओं और वर्करों के लिए अच्छा समय नहीं चला रहा। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण शान्ति भंग हो रही है। पंजाब में किसान आंदोलन का लाभ कांग्रेस को मिल रहा है और कांग्रेस इसे विधानसभा चुनाव तक जीवित रखना चाहती है ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पंजाब की सत्ता को दोबारा प्राप्त कर सके।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है जो सांसद और विधायक बनकार भेजती है। यही सांसद और विधायक कानून बनाते हैं जो लागू होते हैं। हैरानी की बात है कि सांसद द्वारा पास कानून का विरोध किसान कर रहे हैं जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है। कर्मवीर बाली ने कहा कि केन्द्र और किसानों में हो रही वार्ता को टैलीकास्ट करके जनता को दिखाया जाये और कानून के हक और विरोध में मतदान करवाया जाये। जिस पक्ष को मतदान ज्यादा मिलता है उसके लागू किया जाये। इससे किसी भी पक्ष में मतभेद नहीं रहेगा और जो भ्रम की स्थिति बनी है वो दूर हो जायेगी। कर्मवीर बाली ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि किसानों की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जाये। उन्हें एहसास करवाया जाये कि केन्द्र किसान विरोधी नहीं है। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, निर्मल सिंह, गुड्डू सिंह, बलविन्द्र कुमार, विपन कुमार, उत्तम सिंह, विद्या भूषण आदि शािमल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here