करों के बोझ से लादकर पंजाब की जनता को लूटना बंद करें कैप्टन सरकार: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में श्री सूद तथा भाजपा नेताओं जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,विनोद परमार,मीनू सेठी,शिव सूद,विजय पठानिया,विजय सूद,सुरेश भाटिया, सतीश बावा, कृष्ण अरोड़ा, रमेश ठाकुर,अशोक शोकी,अमरजीत लाडी,अश्वनी गैंद,जतिंदर सैनी, मोहिंदरपाल सैनी, अर्चना जैन, अश्वनी विग, जसवीर सिंह, शरद सूद ने पंजाब सरकार द्वारा 5 अप्रैल 2021 को जारी किए गए नोटिफिकेशन में पेट्रोल तथा डीजल पर 25-25 पैसे प्रति लीटर तथा अचल संपत्ति की खरीद पर 25 पैसे प्रति 100 रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलप्मेंट टैक्स लगाया गया व इसे लागू किया गया है। इसी की भारी निंदा करते हुए कहा है कि इस मौके पर टैक्स लगाना कोरोना की मार झेल रही जनता को अमानवीय तसीहे देने जैसा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही सरकार द्वारा 2021- 2022 का बजट पेश किया गया था, परंतु उस समय ऐसे टैक्स ना लगाकर सरकार ने टैक्स रहित बजट देने की वाहवाही लूटने की कोशिश की थी। “अब बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है” व कैप्टन सरकार का गरीब व मध्यवर्गीय विरोधी चेहरा नंगा हो गया है। क्योंकि इन टैक्सों की बढ़ोतरी से केवल गरीब व मध्यवर्गीय लोगों को ही मार पड़ेगी। भाजपा नेताओं ने कैप्टन सरकार द्वारा लगाए गए पैट्रोल/डीजल व संपत्ति खरीदने पर लगाए गए अतिरिक्त टैक्सो को तुरंत वापस लेने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here