सांपला के निर्देशानुसार दियोवाल के मामले में पीडि़त परिवार को मिली 4 लाख 12,500 सहायता राशि की पहली किशत: एडवोकेट बागी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. अंबेडकर विचार मंच होशियारपुर के जिला प्रधान एडवोकेट डीएस बागी वह मंच के बाकी सदस्यों के द्वारा कुछ दिन पहले प्रशासन को कहा गया था कि दियोवाल दुष्कर्म मामले में पीडि़त परिवार को अभी तक सहायता राशि नहीं दी गई जबकि इस संबंध में राष्ट्रीय एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला जी की ओर से भी प्रशासन को जल्द से जल्द पीडि़त परिवार को सहायता राशि देने के लिए हुक्म जारी किए थे, लेकिन प्रशासन की ओर से सहायता राशि देने में देरी किए जाने पर डा. अंबेडकर विचार मंच की ओर से आवाज उठाई गई थी कि पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान की जाए। वरना मंच की ओर से इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा ।

Advertisements

आज प्रशासन की ओर से एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला के हुकमों के मुताबिक 4 लाख 12,500 रुपए की पहली किश्त पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से दे दी गई है। जिसके लिए एडवोकेट डीएस बागी वह डा. अंबेडकर विचार मंच के बाकी सदस्यों ने राष्ट्रीय ऐसी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला वह जिलाधीश होशियारपुर का धन्यवाद किया और मंच की ओर से बाकी रहती 4 लाख 12,500 की बकाया राशि भी जल्द से जल्द पीडि़त परिवार को प्रशासन की और से मुहैया करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here