गांव पटियाडिय़ां में आग लगने के कारण 5 एकड़ गेहूं की फसल राख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव पटियाडिय़ां में जंगल की आग गेहूं के खेत तक पहुंच गई और देखते ही देखते करीब 5 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए तरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि आज जंगलात विभाग के जंगल (नर्सरी) में आग लग गई थी। इस पर उन्होंने व लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों व फायर ब्रिगेड को दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मी व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाना शुरु कर दिया था। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग उनके गेहूं के खेत तक पहुंच गई और उनके बार-बार कहने पर भी उनकी किसी ने मदद नहीं की।

आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते करीब 5 एकड़ गेहूं जल कर राख हो गई। लेकिन इस दौरान और गेहूं को बचाने के लिए ट्रैक्टर से गेहूं की बहाई करनी पड़ी, जिससे काफी गेहूं खराब हो गई। बड़ी मुश्किल से आग बुझी। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि आग के कारण उनका जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here