झंड़ा चढ़ाकर मानवता मंदिर में मनाया गया बैसाखी व नववर्ष का त्योहार, दिया मनुष्य बनो का संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। परमदयाल पंडित फकीर चंद जी महाराज द्वारा शुरु की गई परम्परा अनुसार को जारी रखते हुए मानवता मंदिर होशियारपुर में बैसाखी व नववर्ष के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना की गई और झंड़ा चढ़ाया गया।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने परम्परा की जानकारी देते हुए सभी को बैसाखी एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। श्री जिम्पा ने कहा कि महाराज जी ने सदैव मनुष्य बनो की बात कही, जिसका अनुसरन करते हुए उनके शिष्य उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता का संदेश फैला रहे हैं। जिसके तहत बैसाखी के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष पूजा अर्चना की जाती है और झंड़ा चढ़ाया जाता है।

इस मौके पर सचिव रणवीर सिंह, ट्रस्टीगण राजेश्वर दयाल, विजय डोगरा, विपन जैन, फकीर प्रसाद डोगरा, सुरेश कुमार तथा अभय डोगरा, सरपंच रणधीर सिंह बरनाईयां के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ एवं सतसंगी भाई-बहन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here